MeiKam: Dear Guruji, even though my mum is against the idea of being vegetarian and havan, do you think I should move back with her for some time since she’s getting old and needs care? Thanks!
Swami Ram Swarup: Blessings my daughter. It is not a question that who is against the vegetarian and havan but we have to consider that this universe has been created by God and after creation, he has also given Vedic knowledge to obey. So, if we obey God then He showers blessings and all goods etc., for us otherwise He punishes.
आपका सेवक: आदरणीय गुरुवर , आत्मीय नमन , वन्दन , चरण वन्दन l . . . . . क्षमा करे योगी महाराज जी . . . आपने कहा की आज तक मैने थोड़े बहुत प्राणायाम – आसन आदि का ज्ञान तो दिया है , किंतु सम्पूर्ण योग विद्या का दान किसी को भी नही दिया है और कारण भी बताया की कोई इस योग्य है ही नही , इतना जिज्ञासु है ही नही तो अत्यंत विनयपूर्वक आपके पवित्र चरणों मे हाथ जोड़कर , मस्तक झुकाकर प्रार्थना करता हूँ , याचना करता हूँ की कृपया बता दीजिये की हम इस विद्या को ग्रहण करने योग्य कैसे बने , किस प्रकार हम अतिशीघ्र उत्तम प्रकार के जिज्ञासु और अष्टांग- योगविद्या के ज्ञानपिपासु बन जाये , हे कृपानिधे ! कृपा कर दो ,हे दयानिधे ! दया कर दो l
Swami Ram Swarup: Aise prashann jub yahaan aao tab karein. Mera tumhein ashirwad.