Anonymous: पूजा पद्धति में भी भगवान का आह्वान किया जाता है और यज्ञ पद्धति ने भी भगवान का ही आह्वान किया जाता है फिर दोनों अलग कैसे …?
Swami Ram Swarup: सांसारिक पूजा में परमेश्वर का आह्वान मनुष्यों द्वारा बनाई पद्धति से किया जाता है जबकि यज्ञ पद्धति ईश्वर द्वारा बनाई गई है।
Anonymous: इंसान के मृत्यु कि पश्चात उनके लिये क्या कर्म करने चाहिए अथवा नहीं करने चाहिए..?
Swami Ram Swarup: मृत्यु के पश्चात् कोई कर्म करना शेष नहीं रह जाता बस एक कर्म करना है कि उसके लिए यज्ञ करें।
आपको मेरा आशीर्वाद।